भगवान् श्रीकृष्ण आत्माराम हैं, वे अपने आत्मलाभसे ही सदा-सर्वदा पूर्णकाम हैं, फिर भी जैसे लोग बड़े आदरसे भगवान् सूर्यको भी दीपदान करते हैं, वैसे ही अनेक प्रकारकी भेंटोंसे प्रजाने श्रीकृष्णका स्वागत किया ।।४।। सबके मुखकमल प्रेमसे खिल उठे। वे हर्षगद्गद वाणीसे सबके सुहृद् और संरक्षक भगवान् श्रीकृष्णकी ठीक वैसे ही स्तुति करने लगे, जैसे बालक अपने पितासे अपनी तोतली बोलीमें बातें करते हैं ।।५।। ‘स्वामिन्! हम आपके उन चरणकमलोंकोसदा-सर्वदा प्रणाम करते हैं जिनकी वन्दना ब्रह्मा, शंकर और इन्द्रतक करते हैं, जो इस संसारमें परम कल्याण चाहनेवालोंके लिये सर्वोत्तम आश्रय हैं, जिनकी शरण ले लेनेपर परम समर्थ काल भी एक बालतक बाँका नहीं कर सकता ।।६।। विश्वभावन! आप ही हमारे माता, सुहृद्, स्वामी और पिता हैं; आप ही हमारे सद्गुरु और परम आराध्यदेव हैं। आपके चरणोंकी सेवासे हम कृतार्थ हो रहे हैं। आप ही हमारा कल्याण करें ।।७।। अहा! हम आपको पाकर सनाथ हो गये; क्योंकि आपके सर्वसौन्दर्यसार अनुपम रूपका हम दर्शन करते रहते हैं। कितना सुन्दर मुख है। प्रेमपूर्ण मुसकानसे स्...
ब्रह्मा,अग्नि, सूर्य,इंद्र आदि देवता तथा यह संपूर्ण जगत प्रतीत होनेपर भी आप से पृथक नहीं है। इसलिए अनेक देवताओंका प्रतिपादन करनेवाले वेद-मंत्र उन देवताओंके नाम से पृथक-पृथक आपकी ही विभिन्न मूर्तियोंका वर्णन करते हैं। वस्तुत:आप अजन्मा है;उन मूर्तियोंके रूपमें भी आपका जन्म नहीं होता।1कुंती,2. भीष्म 3. कृष्ण गमन4. कृष्ण द्वारका,5. परीक्षित जन्म,6.विदुर धृत राष्ट्र,7. युधिस्टर अर्जुन8. परीक्षित को राज्य 9.पृथ्वी10.कलियुगदमन11.श्रृंगी ऋषि शाप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें